पहली वर्षात में 50 लाख की लागत से निर्मित शीशी रोड की खुली पोल
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- विश्व के सबसे पुराने फासिल्स पार्क को वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग से जोड़ने वाले चार माह पूर्व 50 लागत से बनी शीशी रोड के निर्माण की मानक की पोल पहले ही वर्षात ने खोल दिया। जब कि शीशी रोड के मानक पर वर्षात की असर नहीं पड़ा लेकिन शीशी रोड के रिटर्निंग दिवार में दरारें पड़ने शुरू हो गई है। जब निर्माण के पूर्व ही दलदलीय स्थल होने के कारण क्षेत्रीय लोगों ने
निर्माण के गुणवत्ता को लेकर विभागीय अधिकारियों से वार्ता भी हुई थी अधिकारियों के द्वारा अश्वासन के बावजूद भी शीशी रोड के गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग गई। उक्त सम्बन्ध में डा रामौतार चौहान, जगजीवन राम, गुलाब चन्द्रा, कमलेश मुन्नीलाल इत्यादि लोगों ने बताया कि यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के द्वारा बनाया गया है। जो निर्माण के दौरान ही विभागीय अधिकारियों ने निर्माण कार्य के मानक पर विशेष ध्यान देने की बात कही थी। इसके बावजूद भी बोल्डर से बनाई गई रिटर्निंग दीवार में जगह जगह दरारें पड़नी शुरू हो गई है। उक्त सम्बन्ध में विभागीय लोकनिर्माण विभाग के जेई एस के पाण्डेय ने बताया कि शीशी रोड से सटे आदर्श तालाब होने के कारण दलदलीय स्थल है शिशी रोड के सुरक्षा के लिए रिटर्निंग दिवार बोल्डर से पूरे मानक के अनुरूप बनाया गया है। वर्षात से कहीं दलदलीय स्थल से अगर कहीं कमिया होगी तो उसे ठेकेदार द्वारा बनवाया जायेगा अभी ठिकेदार का हिसाब नहीं हुआ है। जहां कमीया होगी तो सुधार लिया जायेगा।