-ढुटेर छावनी के लोगों ने की पक्की सड़क बनवाने की मांग
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- घोरावल ब्लाक के ग्राम पंचायत ढुटेर के छावनी बस्ती में जाने वाली कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन मे अत्यधिक दिक्कतें उठानी पर रही हैं। बताया जाता है कि रावर्टसगंज- घोरावल मुख्य मार्ग स्थित रामलीला मैदान के पास से छावनी बस्ती में जाने वाली उक्त

कच्ची सड़क पर सोलिंग डालकर छोड़ दिया गया है जरा सा पानी बरसने पर कीचड़ फैल जाता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस सड़क को पक्की बनवाने के लिए आज तक कोई कार्यवाही धरातल पर नजर नहीं आ रही हैं उक्त रास्ते पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी स्थित है बरसात के दिनों में बच्चों को भी स्कूल आने जाने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसी दशा में बस्ती के रहवासी शम्भू चौहान, महेंद्र चौहान, कमलेश चौहान, दुखहरन, सागर, रामविलास, सुजीत, बुल्लू , उमेश, धनंजय आदि ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से उक्त कच्ची सड़क को यथाशीघ्र पक्की करवाए जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal