ग्राम विकास अधिकारी की देख-रेख में छः समिति का हुआ गठन, दी गई जिम्मेदारी
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर पंचायत भवन पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल के अध्यक्षता में शाशन के दिशा निर्देश पर अपने वार्ड सदस्यों के साथ प्रथम बैठक किया गया जिसमें ग्राम प्रधान श्री मती जायसवाल के

द्वारा समस्त सदस्यों को अंग वस्त्र भेट किया गया म्योरपुर सहित कुंडाडीह ग्राम प्रधान सुरेंद्र चन्द्रवंशी, लीलासी ग्राम प्रधान राम नरेश जायसवाल ने भी अपने अपने वार्ड सदस्यों के साथ प्रथम बैठक कर गांव के विकास के बारे में चर्चा किया ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शाशन के मंशा के अनुसार

आज विकास खण्ड क्षेत्र में ग्राम प्रधान अपने अपने वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर छः समिति का हुआ गठन किया गया है जिसमे सदस्यों को मुख्य रूप से1-प्रशासनिक समिति- ग्राम पंचायतों के नियंत्रण में कार्यरत कार्मिकों से संबंधित सभी विषय। राशन की दुकानों से संबंधित समस्त कार्य,2-नियोजन एवं विकास समिति – ग्राम पंचायत की योजना तैयार करना कृषि पशुपालन तथा गरीबी उन्मूलन के

कार्यक्रमों का कार्यान्वयन,3-शिक्षा समिति- प्राथमिक शिक्षा, उच्च प्राथमिक शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा व साक्षरता से संबंधित कार्यक्रमों का कार्यान्वयन,4-निर्माण कार्य समिति- समस्त प्रकार के स्थाई व अस्थाई निर्माण कार्यों तथा अनुरक्षण के कार्यों पर प्रभावी नियंत्रण तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने से संबंधित समस्त कार्य,5-स्वास्थ एवं कल्याण समिति- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों का कार्यान्वयन,6-जल प्रबंधन समिति- नलकूपों का संचालन व रखरखाव पीने के पानी से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रमों का संचालन की जिम्मेदारी दी गयी है उन्होंने बताया कि अधूरे कार्यो को अतिशीध्र पूरा किया जाएगा। इस दौरान पंचायत मित्र भूपेंद्र गुप्ता,दिनेश चौधरी,प्रदीप कुमार,जितेंद्र अग्रहरि,दीपक अग्रहरि,रूबी देवी,सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal