म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रासपहरी में बुधवार को उक्त गांव निवासी रमेश गोड़ पुत्र हरकलाल ने किसी समय घर के ही बढेर में फांसी लगा खुदखुशी कर लिया बढेर में फांसी पर झूले ब्यक्ति को देख घर वालो ने फांसी काट कर उतारा पर देर हो चूंकि थी युवक ने दम तोड़ दिया था। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना म्योरपुर थाने को दिया सूचना पर पहुचे थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने पंचनामा भर शव को कब्जे ले अन्त्य परीक्षण के लिये दुद्धी भेज दिया। थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि घर वालो से पूछ ताछ में पता चला कि युवक की अपने पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी इसी के चलते युवक ने यह कदम उठाया होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal