नाजायज गाँजा के साथ एक महिला सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन मे अपराध एवं अपराधियो,संदिग्ध वाहन,व्यक्तियो की चेकिंग मे कांशीराम आवास कालोनी होते हुये नइ बाजार की तरफ ग्राम सजौर के पास जा रहे थे,बोलेरो पन्नूगंज की तरफ से आ रही थी कि हम पुलिस वालों की गाड़ी देख काफी तेजी से भागने लगा कि शक वश अपनी गाड़ी घुमाकर पीछा किया गया तो रेलवे क्रासिंग के पास आकर अपनी गाड़ी आगे लगाकर रोक लिया गया। गाड़ी में बैठे व्यक्तियों को गाड़ी से उतरने हेतु बताया गया, तो सभी उतरे, जिसमें कुल 5 व्यक्ति है जिसमे एक महिला है। आरोपी का नाम सिकन्दर जायसवाल पुत्र दशमी जायसवाल निवासी सरइगढ़ रायपुर सोनभद्र,हीरालाल यादव पुत्र रामलच्छन यादव निवासी सरइगढ़ रायपुर सोनभद्र, कबुतरी देवी पत्नी गुल्लू अगरिया निवासी कजियारी माची, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र लक्ष्मन राम निवासी सरईगढ़ थाना रायपुर सोनभद्र,कमलेश यादव पुत्र रामगहन सिंह यादव निवासी डुमरकोन अधौरा जनपद कैमुर भभुआ है। गाड़ी तेजी से चलाने के सम्बन्ध में कडाई से पूछने पर सभी एक साथ बताये कि साहब हम लोगों को

माफ कर दिजिये, हमारी गाड़ी में पीछे गाजा लदा हुआ है आप लोगो को देखकर पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे। जिसको हम लोग बिहार से ले आ रहे है और इलाहाबाद ले जा रहे है। वहा पर ग्राहक ढुढकर बेच देते है। हम लोग महिला को इस लिये उपरोक्त प्रकरण में सम्मिलित करते है जिससे किसी को शक ना हो। इस पर उपरोक्त सभी व्यक्तियो को एनडीपीएस एक्ट के के बारे मे बताया गया कि आप लोगो की तलाशी किसी मजिस्ट्रेट या राजपत्रित अधिकारी द्वारा लिया जायेगा, तत्पश्चात जरिये दूरभाष क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी को अवगत कराया गया तो कुछ ही देर मे महिला कांस्टेबल भारती, कांस्टेबल दारा सिंह उपस्थित आये तथा उसके तुरन्त बाद क्षेत्राधिकारी नगर आये। एक दूसरे की जमातलाशी ली गयी तो न होने कोई नाजायज वस्तु के उपरोक्त व्यक्तियों का नियमानुसार तलाशी ली गयी। तो सिकन्दर जायसवाल के कुर्ते के दाहिने जेब से कुल 500 रुपये की एक नोट, 2. हीरालाल यादव उपरोक्त के पिछले पाकेट से कुल 300 रुपये की कुल तीन नोट, 3 राजकुमार उर्फ राजू उपरोक्त के जीन्स पैण्ट के पिछले जेब से 200 रुपये, कुल 2 नोट, कमलेश यादव उपरोक्त के पैण्ट से कुल 200 रुपया, कुल दो नोट, 4. महिला कबुतरी देवी उपरोक्त के पास से से 100 रुपये का एक नोट बरामद हुआ। इसके बाद बुलेरो के पिछले गेट को खोला गया तो पिछली सीट पर एवं।सीट के नीचे से चार अदद प्लास्टिक के मटमैले रंग के बोरा मे गाजा बरामद हुआ, इस पर इलेक्ट्रानिक वाटमाप मगांकर तौल कराया गया तो चार अदद बोरे मे 59.250 किलो नाजायज गाजा बरामद किया गया। उनका उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का जुर्म बताकर हिरासत पुलिस में एवं बरामद मे लिया गया।

बरामदगी का विवरण
बरामदगी कुल 59.250 कि0ग्रा0 नाजायज गाँजा (अनुमानित कीमत लगभग 3,60000 /-रुपये) व एक अदद
अदद चार पहिया वाहन UP 64 M 2555 बुलेरो (अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र
2. हे0का0 महताज आलम थाना रागंज
3. का0 संजय सिंह थाना रा0गंज
4. म0 का0 भारती थाना रागंज
5. का0 दारा सिंह थाना रागंज
6. होगा0 श्याम किशोर चौबे

Translate »