सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- आगामी दिनों में अण्डमान के उत्तरी भाग और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में ‘यास’ चक्रवाती तूफान आकर ले रहा है । इसी को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है । IMD के अनुसार यह तूफान बंगाल की खाड़ी से उत्तरी-उत्तरी-पश्चिमी दिशा की ओर चल करके उत्तरी बंगाल की खाड़ी तथा पश्चिम बंगाल और उत्तरी के तट के आस-पास 26 मई को सुबह पहुंचने की संभावना है और 26 की शाम होते-होते इसका असर आगे बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी जनपद सोनभद्र में दिखने की संभावना है । 27 और 28 मई को जनपद सोनभद्र में 30-40 किलोमीटर/घण्टा की गति से तेज हवा और गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश के चेतावनी है । जबकि बादल के आने- जाने का सिलसिला 25 से ही हल्की से मध्यम बदली रहने की संभावना है ।
मौसम संबंधित सलाहकार- विनीत कुमार यादव
विशेषज्ञ (कृषि मौसम) कृषि विज्ञान केन्द्र, तिसुही, सोनभद्र ने बताया कि-
1. ऐसे में किसान भाई अपने खेतों में जायद वर्गीय फसलों में से जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करें ।
2. जब आसमान साफ न हो तब किसी भी प्रकार के कीटनाशक या रसायन का छिड़काव न करें ।
3. अनाजों का स्टोर छायादार और शुष्क स्थानों पर करें ।
4. सब्जियों की बोई गई नर्सरी को पॉलीथीन से ढककर रखें और जलनिकासी की उचित व्यवस्था करें ।
5. बारिश के समय मवेशियों को बाहर न बांधे और न खुले में घूमने के लिए छोड़े ।
6. पेड़ पौधे का आश्रय बिल्कुल न लें और आकाशीय बिजली जैसी समस्या से सावधान रहें ।