गुरमा नगरवासियों के साथ सौतेला व्यवहार।
पानी की टंकी सफाई न होने से प्रदुषित जल पीने के लिए विवश।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गुरमा नगर वासियों के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए परमहंस सिंह, चन्दन सिंह, नितिश कुमार, नेत्रपाल, राजु इत्यादि नागरिकों ने बताया कि गुरमा नगर पंचायत के साथ विकास योजना से लेकर हर कार्यो में जहां दोहरी भूमिका निभाई जाती है वहीं वाटर सप्लाई के जर्जर

भवन टुटे दरवाजे के साथ ओभर हेड टैंक द्वारा सप्लाई पेयजल आपूर्ति की काफी लचर व्यवस्था है। जिससे नगरवासियों को आये दिन पानी को लेकर परेशानी बनी रहती है वहीं पम्प हाउस पर मिलने वाली बिजली के तार ,क्रासारन एवं खम्भे भी काफी जर्जर हालत में है जिससे आये दिन बिजली बाधित रहते हैं।पम्प हाउस में लगे जनरेटर भी घटिया किस्म की है मोटर के लिए उपयुक्त कम क्षमता एवं रखरखाव न होने के कारण ज्यादातर खराब ही रहता है। जनरेटर के लिए न तो आज तक फाउंडेशन बना है न तो छावनी है। पानी की टंकी की सीढ़ियां पांच वर्षों से टुटे होने के कारण ब्लीचिंग पाउडर को कौन कहे सफाई तक नहीं किया गया है। जिससे आज भी लोग प्रदुषित जल पीने के लिए विवश हैं। वहीं पम्प हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों को बरसात में पम्प हाउस के छत से टपकते पानी के नीचे जोखिम में जान डालकर कार्य करना पड़ता है। वहीं पम्प हाउस की बिजली ठिक कराने के लिए छोटे छोटे कार्यो के लिए कर्मचारियों को अपना पाकेट से पैसा खर्च करना पड़ता है।
उक्त सम्बन्ध में नपा अध्यक्ष गीता देवी ने बताया कि गुरमा की सभी समस्या हमारे संज्ञान में है वाटर सप्लाई से लेकर पम्म हाउस, भवन, पानी टंकी सभी कार्यों के लिए 13 मई को टेण्डर हो चुका है एक सप्ताह के भीतर सभी ब्यवस्था ठीक करा दिया जाएगा। आगामी दिनों में पानी फिल्टर प्लांट की व्यवस्था करने की कोशिश है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal