सोनभद्र- थाना क्षेत्र अंतर्गत रैपुरा गांव में लगभग 20 वर्षिय विवाहिता का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव आज सुबह मिलने पर गांव सहित क्षेत्र में हडकंप मच गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता की शादी ग्यारह मास पहले हुई थी और परिवार में कुछ दिन पहले आपसी विवाद भी हुआ था घटना की रात्रि पति गांव में आर्केस्ट्रा देखने गया था और सास ससुर घर पर थे पति जब आर्केस्ट्रा देखकर सुबह घर पहुंचा तो पत्नी उमा उर्फ पुष्पा वर्मा को घर के अंदर कच्चे मकान में लटकते देख शोर मचाने लगा जिसको सून ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया व आवश्यक कार्रवाई हेतु मृतिका के परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना स्थल का मौका मुआयना सीओ के द्वारा किया गया। मृतका के पिता कान्ता निवासी थाना पिपरी ने शाहगंज थाने में लिखित तहरीर देकर दामाद विकास वर्मा, जेठ सुनील व ससूर छोटेलाल व सास पानक कुमारी पर दहेज उत्पीड़न व मारने पिटने का आरोप लगाया। पुलिस ने संबधितो पर मु०अ०सं० 26/21 धारा- 498A, 304B, आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal