शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विकास खण्ड घोरावल के 108 ग्राम पंचायतों में 28 ग्राम पंचायतों मे असंगठित होने से विकास खण्ड के सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अभी फिलहाल शपथ ग्रहण नही ले सकेंगे। विकास खण्ड में 108 ग्राम पंचायतों में कुल वार्डों की संख्या 1298 हैं जिसमे निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या 998 व रिक्त ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या लगभग 300 है। बीडीओ घोरावल ने बताया कि रिक्त पदों पर नियमानुसार चुनाव निर्वाचन आयोग के तरफ से तिथि घोषित होने पर सभी पदों पर चुनाव कराकर शपथ ग्रहण कराया जाएगा।

*जहाँ अभी नही होगे विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायतों मे शपथग्रहण*
बिछिया, जुडौली कोलानी, जमगाई(ब), दुगौलिया, बेलाटाड, मुसरधारा, बरसोत, डीबर, औराही, उचका, सरवट, कुसी, ओबराडीह, सिद्धि, गुरुवल, कोलडीहा, अहरौरा, देवगढ़, खुटहा, तिलौली कला, पुरना, भैसवार, सिरसाई, अमिलौधा, तेन्दुआ, मुर्तिया, परसौना एवं इमलीपोखर ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal