अनपरा/सोनभद्र- अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व मे फावड़ा, खुरपा, झाडू आदि लेकर पूरे परिसर व थाने के सामने सूखी खड़ी घास व झाड़िया और गंदगी की सफाई की गयी। सफाई करते हुये पुलिस विभाग जोश व जज्बा के साथ परिसर की सफाई की तथा फरियादियो के बैठने के स्थान पर भी सफाई अभियान चलाया गया। विजय प्रताप सिंह ने
पुलिसकर्मियो को व्यायाम एवं स्वास्थ्य के लिहाज से काम करने के निर्देश दिये जिससे करोना जैसी बीमारी के अलावा अन्य सामान्य बीमारियो से बचा जा सके। वह खुद भी घास फूस उखाड़ने लगे तो अन्य पुलिस कर्मचारियो ने सफाई करना शुरू कर दिया। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ रहने के लिये अहम जरूरी है। स्वच्छ रहे व एक पौधा लगाये तभी हम स्वच्छ हवा ले सकते है। हर नागरिक को अपने स्वेच्छा से साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिये स्वच्छता ही जीवन है यह स्वस्थ जीवन का आधार है। इस अवसर पर एसएसआई मनोज ठाकुर,एसआई मनोज सिंह,हेड मुंशी सरफराज खान,मुंशी गंगाराम,हेड कांस्टेबल उमाशंकर यादव सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।