शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊंचडीह की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी के निवास पर शुक्रवार को निगरानी समिति की बैठक हुई। इस दौरान ग्राम

पंचायत के ग्रामीणों को कोविड-19 के तहत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और कोविड-19 की वैक्सीन को लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी पीयूष राय उपस्थित रहे
उन्होंने लोगों से कोविड-19 के बचाव हेतु शासन द्वारा

निर्धारित मापदंड साझा किया और वैक्सिन लगवाने हेतु ग्रामीण जनों को प्रेरित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति एवं राज्यपाल से पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने विकास खंड अधिकारी पियूष राय को अपने आवास पर अपनी लिखी पुस्तक “अभिव्यक्ति” सप्रेम भेंट किया। इस दौरान शीशु त्रिपाठी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुपम त्रिपाठी,सहायक विकास अधिकारी अश्वनी श्रीवास्तव, लेखपाल, ऐनम एवं आशा कार्यकत्री समेत निगरानी समिति से जुड़े लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal