संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र- बुधवार को न्याय पंचायत सेक्टर अधिकारी विकास तिवारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश द्विवेदी द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की देखरेख में ग्राम पंचायत रौप ,वार,सिलथरी तथा सहिजन खुर्द के लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु सभी ग्रामीणों को जागरूक किया। करोना महामारी से बचाव हेतु
लोगों को जागरूक किया गया एवं ग्रामीणों को उनके द्वारा यह भी बताया गया कि आप लोग घर में रहें सुरक्षित रहें जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले तथा जब भी निकले मास्क लगा कर ही निकले एवं निगरानी समिति को जागरूक करने के लिए सभी को समझाया तथा ग्रामीणों को समझाया की जब भी भीड़ में रहे लोगों से हमेशा 2 गज की दूरी बना कर ही रहे। इस दौरान न्याय पंचायत नोडल अधिकारी विकास तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश द्विवेदी, आशा कार्यकत्री आगनवाड़ी कार्यकत्री नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इन्द्रजीत यादव, बैजनाथ पटेल, संजय सिंह,नन्हे यादव तथा ग्राम पंचायत रौप,वार ,सिलथरी के बहुत से ग्रामीण उपस्थित रहे।