म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा सहित आश्रम मोड़,रासपहरी,किरविल,देवरी के दुकानदार लॉक डाउन ताख पर रखकर दुकानदारी कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दुकानदार के एक सदस्य की गिद्धदृष्टि सडक पर होती है जैसे थाने की गाड़ी रोड़ पर आते दिखाई देती है तो
फटाफट दुकान का शटर बन्द कर घरो में घुस जाते है या दुकान के अन्दर ही रहते है पुलिस की गाड़ी जैसे ही चली जाती है फिर दुकानदारी करने में मशगूल हो जाते है। ऐसे में कोरोना महामारी का संक्रमण कैसे रुक पायेगा आपको बताते चले कि ये दुकानदार सरकार द्वारा आंशिक लॉक डाउन का पालन न कर अपने आप को धोखा दे रहे गांव के संभ्रांत लोगों ने म्योरपुर थानाध्यक्ष का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए लॉकडाउन को ताक पर रखकर दुकानदारी कर रहे दुकानदारों के प्रति कार्रवाई की मांग की है। वही इस मामले में म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि 11 बजे तक बाजार में रोजमर्रा के जरूरी सामानों की खरीदारी के लिये छूट दी गयी है नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की अमल में लाई जाएगी।