शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोरोना वैश्विक महामारी के बीच शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए बजरंग दल शाहगंज प्रखण्ड कार्यकर्ताओं के

द्वारा आज हनुमान तिराहे पर राहगीरों को काढ़ा पिलाया गया तथा लोगो को काढ़ा घर पर बना कर पीने के लिए अपील भी किया गया। इस बीच स्थानीय व राहगीरों से काढा बनाने की विधि भी लोगों के बीच

साझा किया गया जिससे घर पर भी काढा बनाकर परिवार के अन्य सदस्यों को भी पिलाया जा सके। काढ़ा बनाने की सामग्री मे गुड़,दालचीनी, जावित्री, साहजिरा, मरीच, तेजपत्ता, तुलसी पत्ता का प्रयोग करने को बताया गया तथा इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क का भी वितरण भी किया गया। काढा वितरण में विभाग संगठन मंत्री सतीश, प्रखण्ड अध्यक्ष आकाशबली सिंह, नगर संयोजक शनि गुप्ता, सहनगर संयोजक आलोक पटवा, शंभू सोनी,श्री प्रकाश सिंह, संतोष वर्मा,रामविलास सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal