म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल व ग्राम पंचायत के सदस्यों ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये कमर कस ली है आज पेट्रोल पम्प,थाना परिसर ,शिव मंदिर,रेंज ऑफिस,सर्वेश्वरी आश्रम,को सैनेटाइज कराया गया।

थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का इस पुनीत कार्य के लिये आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि अभी बिना सफ़थ ग्रहण किये बिना जिस सेवा भाव से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल लगे है वह काबिले तारीफ कहा कि पुलिस शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिये तत्पर है म्योरपुर की जनता मुझसे 24 घण्टे कभी

भी आकर मिल सकती है थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील किया कि बिना कारण घर से न निकले जब जरूरी हो तभी घर से निकले सरकार द्वारा दिये दिशा निर्देश का पालन करे सुबह 11 बजे तक जरूरत की

समान खरीद ले 11 बजे के बाद बेवजह घर से बाहर अगर धूमते हुए कोई भी ब्यक्ति पाया जाता है तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इस दौरान सैनेटाइज ख़िरखाव में वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य दीपक अग्रहरि व युवा समाजसेवी अमित जायसवाल मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal