सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान विभिन्न माध्यमों से कोविड से
बचाव हेतु, लॉकडाउन का पालन करने तथा शासन द्वारा निर्गत नियमों एवं गाइडलाइन के पालन हेतु लोगों से अपील की गयी । इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा पीए सिस्टम/लाउड स्पीकर के माध्यम से आमजन को क्षेत्र मे दवा, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर या अन्य आवश्यक वस्तुओं की कालाबाज़ारी अथवा ओवरेटिंग की स्थिति मे पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया। चेकिंग के दौरान अनावश्यक रुप से बिना मास्क के घूम रहे लोगों से कुल 15000 रुपये का जुर्माना भी लिया गया ।