शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोविड-19 महामारी व प्रदेश में लाकडाउन के दौरान ईद पर्व पर थाना क्षेत्र शाहगंज मे शुक्रवार सुबह ही एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह व एडिशनल एसपी विनोद कुमार ने मस्जिदों व ईदगाह का भ्रमण कर मुस्लिम समुदाय से घर में ही ईद की

नमाज़ अदा करने की अपील की। मुसलमान भाईयों ने कोविड गाईड लाईन का अनुपालन करते हुए ज्यादातर लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया व ह्वाट्सएप के जरिए ईद की मुबारकबाद दी व इस महामारी से बचाव के लिए दुआएं की। ईद की नमाज़ कुछ मुसलमान भाइयों के द्वारा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई इसी के साथ थाना क्षेत्र में ईदुल

फितर का त्यौहार सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल,चौकी प्रभारी आशीष सिंह अपने हमराहियों व भारी फोर्स के साथ पूरे थाना क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व कोविड-19 के गाइडलाइन पर नजर बनाए रखें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal