शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सदर कोतवाली क्षेत्र के हिनौता गांव के समीप बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में शाहगंज थाना निवासी लगभग 28 वर्षीय बाइक सवार की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के बेलाव गांव निवासी राजू भारती 28 वर्ष पुत्र विश्राम बुधवार देर शाम अपने बहनोई को लेकर करमा थाना क्षेत्र के खैरपुर छोड़ने गए थे वही उनको उनके घर छोड़कर वापस लौट ही रहे थे कि सदर कोतवाली क्षेत्र के हिनौता गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए आसपास के लोगों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजू को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर शिनाख्त न होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में पहचान के लिए फोटो भेजा गया बृहस्पतिवार दोपहर बाद लोगों द्वारा सूचना मिला शाहगंज थाना क्षेत्र निवासी बेलाव से पहुंचे परिजनों ने पोस्ट किया कि हमारे ही घर के हैं। वही बता दें कि राजू के छोटे भाई का 11 तारीख को तिलक का समारोह था जिसमें उनके जीजा राम कैलाश आए हुए थे जिनको छोड़कर अपने घर आ रहे थे और सडक़ दुर्घटना के शिकार हो गए उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में शाम को शव पहुचते ही गांव में कोहराम मच गया और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था मृतक परिवार में तीन भाईयों मे बडा था व उसके छोटे-छोटे दो पांच व तीन वर्षीय बच्चे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal