चोपन-सोनभद्र(अरविन्द दुबे)- भारत सहित पूरी दुनिया में विकराल रूप धारण कर चुके कोरोना से निजात हेतु एक तरफ जहाँ चिकित्सको समेत अन्य सभी आवश्यक विभाग के लोग दिन रात अपने अथक प्रयास में लगे हैं तो साथ ही हमे सामूहिक रूप से उस अदृश्य शक्ति अर्थात ईश्वर से प्रार्थना करने की भी आवश्यकता है। जिसमें की प्रत्येक धर्म मजहब एवं सम्प्रदाय के लोग ऐसी प्रार्थना करें कि हे परमेश्वर पूरी

दुनिया को इस भयवाह महामारी से निजात दिलाये। उक्त बातों हेतु संयुक्त रूप से सभी पुजारी धर्म गुरु सहित अन्य सभी से भी आवाहन करते हुए मैहर शक्ति पीठ धाम के प्रधान पुजारी पूज्य श्री देवी प्रसाद जी महाराज ने कहा कि इसके हेतु सामूहिक रूप से अक्षय तृतीया एवं ईद जो संयोग से एक ही तिथि अर्थात 14 मई को है जिसमें अपने-अपने अनुसार सभी इपने आराध्य से विस्व सुरक्षा के लिए आराधना करेंगे। श्री महाराज जी की सभी अनुन्याईयो का मानना है कि यह अभियान भी जरूर करागर साबित होगा हम तो ऐसे भी विश्व के कल्याण की कल्पना करते हैं। इस मौके पर रॉबर्ट्सगंज- रामगढ़ बेलगाई निवासी चंद्रभूषण चतुर्वेदी,चांदोत्तमा चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र पाठक, नैना चतुर्वेदी, विमलेश ,बृजेश, मोलन इत्यादि लोगों ने इस अभियान को सफल करने का संकल्प लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal