
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा में शुक्रवार की शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा कुमारी पुत्री कमलेश बियार 10 वर्ष निवासी ग्राम जरहा के टोला बियाडाड़ शुक्रवार की शाम अपने घर पर चारपाई पर लेटी थी अचानक बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने वह बेहोश हो गई।

तत्काल परिजनों ने ग्राम प्रधान पति गीता प्रसाद उर्फ विनोद कुमार भारती को सूचना दिया और बिनोद कुमार ने एनटीपीसी रिहन्द के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।

प्रधान पति विनोद भारती ने क्षेत्रीय लेखपाल को घटना से अवगत कराया जिससे मृतक के परिजनों को सरकारी मदद मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal