सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सोनमाटी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सचिव दिनेश पांडे के निधन पर सोनांचल में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। दिनेश पांडे जी मूलतः जनपद के घोरावल तहसील क्षेत्र के रहने वाले एक नेक दिल इंसान और किसानों के हितों की रक्षा के लिए सतत प्रयत्नशील रहने वाले प्रगतिशील किसान के साथ ही

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनमाटी पत्रिका के संस्थापक संयोजक थे। वे लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद देश काल और समाज के प्रति चिंतित एवं कुछ कर गुजरने की लालसा अपने मन में लिए हुए थे। उनके निधन की सूचना से मर्माहत वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, राम अनुज धर द्विवेदी, राजेंद्र कुमार मानव, संतोष कुमार नागर, राकेश शरण मिश्र आदि पत्रकारों ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वे सदैव याद किए जाते रहेंगे। कलमकारों ने घट आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal