बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
आचार संहिता के उल्लंघन व मनमानी करने वालों में दर्जनों लोगो को पुलिस ने पीटा
आक्रोशित ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन
बभनी।घघरा ग्राम पंचायत मे फर्जी वोटिंग की शिकायत पर ग्रामीणों के विरोध करने पर प्रशासन के लोगो ने जम कर लाठी भाजी वही लोगो के दरवाजे तक तोड दिया।महिलाओं ने रो रो कर अपना हाल बया किया।आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

गुरूवार को घघरा पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने के समय पुलिस प्रशासन द्वारा स्वय वोट डालने की शिकायत सामने आयी है।मतदान के दौरान जब फर्जी वोटिंग की शिकायत होने के बाद करीब एक घण्टे सबको बाहर कर दिया गया और ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान प्रत्याशियों से मिले लोग प्रशासन की मदद से जम कर फर्जी वोट डाले।विरोध करने पर प्रधान प्रत्याशी सहित आधा दर्जन लोगो को पुलिस ने जम कर पीटा और पुलिस की लाठी से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। ग्रामीण

जगरनाथ ,नरेन्द्र ,सन्तोष,रामनरेश प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।प्रधान प्रत्याशी ने मतदान निरस्त करने की माग की है।लोगो का आरोप है कि सुबह से कर्मियों ने फर्जी वोटिंग की है।तैनात पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही की भी माग की है।इसके साथ ही बैना मे भी फर्जी वोटिंग करने की शिकायत है।
बभनी व बडहोर मे भी भाजी गयी लाठी
बभनी- बभनी के ब्लाक कार्यालय पर भी भीड़़ को नियत्रित करने के लिए लाठी भाजनी पड़ी ।इसके साथ ही बडहोर गाव मे भी पुलिस ने लाठी भांजी।लोग अपनी अपनी मोटर सायकिल छोड कर भाग खड़े हुए।प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा झूठी सूचना फैलाई गई थी वोटिंग बंद नहीं हुआ मैं मौके पर गया था वोटिंग सुचारु रूप से चल रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal