सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्रीमती सुधा सिंह द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिये।

पुलिस लाइन चुर्क में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी, पीएसी व एस.एस.बी. के कम्पनी कमांडर के साथ वार्ता कर उन्हे मतदान के दौरान लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने, चुनाव

आचार संहिता का पालन कराते हुए निष्पक्षता पूर्वक चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सोनभद्र योगेन्द्र बहादुर सिंह, नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक भदोही रामलाल वर्मा सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal