शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को सोनभद्र मे होना सुनिश्चित किया गया है और मतदान मे चंद दिन ही शेष रह गए है विकास खण्ड घोरावल मे चुनावी सरगर्मी देखा जाए तो ग्राम पंचायत बेलाटाड, अम्ऊड,ओडहथा, बरवाँ,कुशहरा,डोहरी,खैरा, जुडौली कोलानी,ईनम,ढुटेर मे अभी से चरम सीमा पर देखा जा रहा है। प्रत्याशी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के हो
सभी अपने-अपने तौर तरीक़े से मतदाताओं को खुद के पाले में खींचने का प्रयास कर रहे हैं। दिन की तपती धूप हो चाहे रात महिला व पुरुष प्रत्याशी कहीं अकेले तो कही अपने दो चार समर्थक के साथ मतदाताओं के दरवाजे पर पहुंच हाथ जोडकर व पैर पकडकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं मतदाता भी सभी प्रत्याशियों के हाँ मे हाँ मिलाकर उनको खुश करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को स्वयं के पाले में खींचने हेतु आवभगत का कार्यक्रम भी चोरी छिपे संपन्न करा लिया जा रहा है। जनसामान्य द्वारा इस वक्त आकलन लगा पाना मुश्किल बन चुका है कि किस ग्राम सभा में किसका पलडा भारी व कौन सा प्रत्याशी विजयी होगा। ऊंट किस करवट बैठेगा यह अभी कहना न्याय संगत नही होगा। आगामी माह में किस गांव में किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा यह तय होगा। फिलहाल तो अभी चुनाव मैदान में उतरे हुए सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा ठोक रहे हैं।