समर जायसवाल-
उपजिलाधिकारी ने बताया शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार शुक्रवार की रात्रि 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक है कर्फ्यू
नगर पंचायत और व्यापार मंडल के तरफ से एलाउंस करा दिया गया कि 30 अप्रैल तक है बन्दी
जबकि नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी ने इस पर जाहिर की अनभिज्ञता,कहा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही सोमवार सुबह 7 बजे तक है लॉक डाउन
दुद्धी- जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना महामारी बहुत तेजी से अपना पांव पसार रहा है वही सरकारे अपने अपने तरीके से इस पर अंकुश लगाने पर लगी हुई हैं। तथा इसके रोकथाम के लिए कई कड़े फैसले लेकर गाइडलाइन जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद होकर गाइडलाइन को फॉलो कराने में लगी हुई है। वही दुद्धी मैं लॉकडाउन को लेकर लोगों में कई तरह के उहापोह की स्थिति बनी हुई है तथा जगह जगह चर्चाओं का बाजार भी गर्म है बताते चले कि शुक्रवार को नगर पंचायत व व्यापार मंडल के नाम इंगित पूरे कस्बे में एलाउंसमेंट कराया गया जिसमें बताया जा रहा था कि 30 अप्रैल तक पूरे दुद्धी कस्बे में लाक डाउन लगा दिया गया है।जब इस बारे में उक्त संगठन के लोगों से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों के द्वारा बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए व्यापारियों का 30 अप्रैल तक बढ़ाकर लॉकडाउन कर दिया गया है ।इस पर जब उनसे उसकी लिखित कापी मांगी गई तो उन्होंने लिखित कोई आदेश या कोई कापी नही है कह कर नही दिया गया। वही जब दुद्धी स्थित व्यापारियो से पूछा तो उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि कुछ लोगों द्वारा यह फैसला अपने आप लेकर हम सब पर थोपा जा रहा है। हम लोग इसका समर्थन नहीं करते हैं सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को ही हम लोग मानेगे,,,,उक्त कोई संगठन के लोग हम लोगो से इस बारे में कोई चर्चा नहीं किये है ना ही कोई राय लिये है। बताते चलें कि दुद्धी स्थित दो व्यापार मंडल संचालित है जिसमें पहले से संचालित व्यापार मंडल के द्वारा कोई लॉक डाउन सम्बंधित कापी जारी नहीं की गई है।
उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार जी से जब इस बारे में पूछा गया कि कोई नयी गाइड लाइन जारी हुई है तो उन्होंने शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक का जारी गाइड लाइन की कापी दी गयी
नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी भारत कुमार सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा कोई भी एलाउंसमेंट नहीं कराया गया है सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही सोमवार सुबह 7 बजे तक ही लॉक डाउन है।