नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने हैण्ड पम्प को गेट के अंदर बन्द करने से लोगों ने नाराजगी जताई।

गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्दर सरकारी लगा हैण्ड पम्प कर्मचारियों व्दारा गेट पर ताला लगा देने से पानी के लिए जहां मरीज परेशान होते हैं वहीं आस पास के बस्ती के लोगों के साथ प्यासे राहगीर को भी पानी के लिए भटकना पड़ता है।इस सम्बन्ध बी पी गौतम दिनेश मुलचंद राजेंद्र सुभाष इत्यादि लोगों ने बताया कि जब सरकारी हैण्ड पम्प ग्राम सभा की तरफ से जनहित को देखते हुए लगाया गया था। इसके पुर्व दिवाल नहीं बनी थी तो आम जनमानस आराम पानी पी लेता था लेकिन जब से चिकित्सालय के चारों ओर दिवाल बना कर गेट पर ताला लगा देने से सभी को पानी लेने पीने के लिए विवश होना पड़ता है।

इस सम्बन्ध में विभागीय कंपाउंडर सुजीत कुमार ने बताया कि उस गेट पर गज एड़ी और बंगड़ी का जमघट लगा रहता है इसलिए गेट को बंद कर दिया गया है जिसको लेना है मेन गेट से पानी ले जाए अधिकारियों से बात करना चाही तो कोई सन्तोष जनक उत्तर नहीं दिया।

Translate »