गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के नगरवासियों ने स्वास्थ टीम के साथ कोविड- 19 की जांच के साथ साथ टीकाकरण लगवाने की सप्ताह में एक बार की मांग की है। चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र कुल 10,वार्डों में विभक्त है जो इन दिनों मौसम के बदलते स्वरूप के कारण जहां हर घर-घर में लोग तरह तरह रोगो से पिड़ित है वहीं कोरोना वायरस के महामारी के बढ़ते प्रभाव से गरीब निरीह लोग झोलाछाप डॉक्टरों के शोषण के शिकार हो रहे हैं। जबकि गुरमा नगर चुर्क नगर पंचायत क्षेत्र से लगभग 12किमी की दुरी पर स्थित है जो दो वार्डों में सबसे अधिक गरीब निरीह आदिवासियों के साथ मलिन बस्तियों के लोग भी निवास करते हैं। साधन सम्पन्न परिवार तो अपना इलाज जाच दवा की ब्यवस्था तो कर लेते हैं लेकिन ग़रीब निरिह लोग आज भी नीम-हकीमों के चक्कर में पड़ कर शोषण के शिकार हो रहे हैं। इस सम्बन्ध में विजय गौड़, सुखराम, जवाहीर, अजय गौड़, कन्हैया लाल, राजेश, राकेश, चन्दन सिंह, अमीत कुमार इत्यादि नगरवासियों ने जिलाधिकारी से सप्ताह में एक बार स्वास्थ टीम के द्वारा कैम्प लगाकर स्वास्थ जांच के साथ कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरु कराने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal