संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क- लॉकडाउन का फायदा उठाकर चोरों ने किया हाथ साफ सुनसान की बजह से चोरों ने घटना को अंजाम दिया। थाना कोतवाली राबर्टसगंज छपका मोड़ स्थित देशी शराब के ठेके में सामने की खिड़की को तोड़कर बीती रात चोरों ने शराब की दुकान से

करीब 18 पेटी देशी शराब और 12 हजार नकदी उठा ले गए सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे दुकान मालिक आनंद गुप्ता निवासी सहिजन कला तथा उनका सेल्समैन जब दुकान पर पहुंचे तो खिड़की खुली देखकर स्तब्ध हो गए अंदर जाकर जब दुकान मे चेक किए तो दुकान के अंदर से गल्ले में रखी करीब ₹12000 नकद तथा जब माल चेक किया गया तो लगभग 18 पेटी माल भी गायब था। भुक्तभोगी द्वारा तुरंत इसकी सूचना एक 112 नंबर वाहन को दिया गया तथा चोरी की तहरीर थाना कोतवाली राबर्टसगंज को भुग्तभोगी दुकानदार द्वारा दिया जा चुका है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal