चकरिया नवनिर्माण विधुत सब स्टेशन प्रगति पर सलखन सब स्टेशन अधर में लटका

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- गुरमा विद्युत फीटर जो रावर्टसगंज छपका पावर हाउस से शुरु से ही संचालित होता चला आ रहा था जो काफी दुरी के साथ अधिक क्षेत्र फल होने के कारण विधुत उपभोक्ताओं को बिजली को लेकर काफी परेशानीया झेलनी पड़ती थी। सभी समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों ने चोपन विकास खण्ड क्षेत्र के चकरिया में‌ और दुसरा सदर विकास खण्ड क्षेत्र के सलखन फासिल्स पार्क के समीप वर्ष 2020में ही दोनों जगह नया विद्युत सब

स्टेशन निर्माण कार्य शुरू कराकर वर्ष 2021अप्रैल में चालु कराने का निश्चय किया गया था जो आज के परिवेश में चकरिया सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू से ही प्रगति पर चलने के साथ वहां विद्युत तार के साथ ट्रान्सफार्मर तक सभी मैकेनिकल समानों की आपूर्ति हो कर कार्य प्रगति पर चल रहे हैं। लेकिन वही खलखन फासिल्स पार्क के समीप बन रहे सब स्टेशन बनने के बाद भी आज तक मैकेनिकल समानों के साथ तार तक नहीं पहुंचे हैं। जिससे इस भीषण गर्मी में गुरमा विधुत फीटर के उपभोक्ताओं को बिजली समस्याओं को लेकर जुझने पर मजबुर हो गये है । इन तमाम समस्याओं को लेकर कैलाश प्रजापति, राकेश चौबे, सन्तोष तिवारी, श्रवण कुमार, कल्लु अग्रहरि लोगों ने इसकी शिकायत निर्माण खण्ड मिर्जापुर के विभागीय अधिकारियों से बात किया था तो अधिकारियों ने दो सप्ताह के भीतर सभी मैकेनिकल समानों के साथ ठिकेदार को मुहैया करा दिया जाएगा इसके बावजूद भी आज तक कोई पहल नहीं की गई जिससे क्षेत्रीय लोगों को बिजली की तमाम समस्याओं को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।

Translate »