सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ढुटेर गांव में बुधवार को सुबह कच्चे घर में अबूझ हाल में अचानक आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे

ग्रामीणों ने आग को बुझाने में सफल हुए संयोग ही रहा कि आग पर कुछ समय बाद ग्रामीणों के सहयोग से काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढुटेर निवासी रामगति दुबे के घर में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई घर से धुआँ निकलते देख एक

व्यक्ति ने शोर मचाना शुरू किया यह सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी के माध्यम से आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाने मे सफल हुए। भुक्तभोगी गृहस्वामी ने बताया कि उक्त आग लगी घटना में करीब हजारों रुपए की क्षति हुई है। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरजीत मौर्य ने बताया कि इस मामले की सूचना घटना के बाद संबंधित लेखपाल को दे दी गई है लेकिन दोपहर तक संबंधित लेखपाल के द्वारा मौके का मुआयना नही किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal