मजदूरों की मजदूरी नहीं मिलने से काम रोका।
लोकल सामाग्री का प्रयोग कर ठेकेदार हो रहे मालामाल।
सागोबाध/सोनभद्र (विवेकानंद)- बभनी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेंदुअल में क्षेत्र पंचायत के कोटे से बन रहे सीसी रोड में व्यापक अनियमितता हो रही है।तेंदुअल गांव में जब से सीसी रोड का निर्माण चालू हुआ है तब से वहां के ग्रामीण लोग विरोध कर रहे हैं । जानकारी के अनुसार कुल 240मीटर सीसी रोड
बनना है जिसमें पक्की सड़क से न जोड़कर एकांत नदी के किनारे से शुरुआत की गई है। जिसमें सीसी रोड कुल लगभग 140मीटर पूरी हो चुकी है।शेष बनना है।बन रहे सीसी रोड में लोकल पहाड़ी गिट्टी तथा नदी की लोकल बालू आदि का प्रयोग किया जा रहा है। रविवार की शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों ने अपनी मजदूरी न मिलते देख आक्रोशित हो गए तथा कार्य को बंद कर दिया गया। ठेकेदार के लोगों ने काम बंद होते देखकर डायल 112को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों की बकाया भुगतान जल्दी कराने की बात कह मामला शांत कराया। मौके पर प्रधान पति रमाशंकर ने कहा कि जब तक हमारे गांव के मजदूरों की मजदूरी नहीं मिलती है काम बंद रहेगा।इस संबंध में कार्य करा रहे लोगों ने कहा कि सोमवार को बकाया भुगतान करने के बाद ही काम होगा प्रधान रमाशंकर जी से बात हो गई है। ग्रामीण मजदूर ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए तत्काल बकाया भुगतान करने की मांग की है।