रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्)थाना क्षेत्र के डोडहर गाँव से रविवार को रमाकांत उर्फ लोलो बैगा पुत्र रामधन बैगा को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वह लम्बे समय से मुकदमे की पैरवी में नही जा रहा था जिसके कारण उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। वहीं दूसरा मामला जरहा गाँव से रविवार को आया यहां रणविजय पुत्र रमेश किसी बात को लेकर अपने पडोशी से मार पीट पर आमादा था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने रणविजय को मौके से गिरफ्तार कर थाने लायी जहाँ इसको शांतिभंग की धारा 151, 107, 116 की करवाई करते हुए दोनो अभियुक्तों को सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal