संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रौप गांव के पास वृहस्पतिवार की शाम एक महिला के गले से सोने की सिकड़ी उचक्के लेकर फरार हो गये घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चुर्क चौकी इंचार्ज पहुचे तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार की शाम रौप गांव निवासी पुष्पा श्रीवास्तव पति स्वर्गीय राजेंद्र श्रीवास्तव अपने घर के बाहर बैठी हुई थी घर में ही छोटी सी दुकान खोल रखी हैं तभी दो बाइक सवार दुकान पर गुटका लेने के बहाने पहुचे जब महिला घर में किसी को बुलाने के लिए कमरे की तरफ मूडी तब एक बाइक सवारों ने मौका देखते हुए गले मे लटकती सोने की चैन खींच लिए महिला जब तक कुछ समझती तथा हल्ला मचाती तब तक चोरी करने वाले फरार हो गए। क्षेत्र में लगातार हो रहे लूट से लोग घबराए हुए हैं इससे पहले भी एक ब्यक्ति से मोबाइल व दूसरे ब्यक्ति से मोबाइल ,पर्स बैग लूटने की घटना घट चुकी है पर मगर अभी तक किसी का भी मामले में खुलासा नही हुए घटना की जानकारी भुक्तभोगी द्वारा चुर्क चौकी में दे दी गई थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal