चारूलता बनीं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की उपाध्यक्ष

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।विकास खण्ड के ग्राम विकास अधिकारी चारूलता को ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के विस्तार के मद्देनजर राष्ट्रीय अध्यक्ष के संतुति पर चारूलता को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। बताते चलें कि चारूलता को वर्तमान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन में एडीओ आईएसबी के पद की भी जिम्मेदारी दी गई है।

एनआरएलएम के तहत हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जब उनसे बात किया गया तो उन्होंने बताया कि पहले हमारे क्षेत्र की महिलाओं की दशा काफी दयनीय थी।जिन्हे आगे आत्मनिर्भर बनाने को लेकर हमारी टीम निरंतर प्रयास की और तीन वर्षों के अन्दर ही काफी बदलाव देखने को मिला। जहाँ महिलाएं बाहर निकलने में प्रतिबंधित थी वही आज एनआरएलएम के तहत दिए गए छोटे-मोटे सहयोग से काफी तरक्की कर रही हैं और अपने क्षेत्र की पहचान बन रही हैं। वहीं चारूलता ने कहा कि संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का हम इमानदारी से निर्वहन करते हुए संगठन को नई उचाईयों तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।संगठन से जुड़े किसी भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सदस्यों की सभी समस्या का हल कराने का हर संभव प्रयास हम करेंगे। वही जब अन्य सम्बन्धित कर्मचारियों, शुभचिंतकों को जब इसकी सूचना मिली तो बधाई देने लगे। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी गिरीश चन्द दुबे, महिपाल लाकड़ा, प्रमोद सिंह, राजेश सिंह, पार्थराज सिंह सहित विकास खण्ड के अन्य कर्मचारी व अन्य मौजूद रहे।

Translate »