खनिज विभाग के दोहरी नीति के कारण तीसरे दिन भी वाहनों की ठहरे चक्के
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जनपद सोनभद्र के मुख्य राज मार्ग स्थित टोल प्लाजा को खनिज विभाग के द्वारा अवरूद्ध कर उच्चतम न्यायालय की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जब कि खनिज विभाग
अधिकारियों के दोहरी नीति के कारण आज तीसरे दिन भी मारकुंडी घाटी से लेकर अवई, सलखन, पटवध पेट्रोल पम्पो ढाबों से लेकर खाली सड़क गली कुचो तक ओवर लोड वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है। वहीं सम्बन्थित विभागीय अधिकारियों के द्वारा
अण्डर लोड ओवर लोड व बिना परमिट वाहनों की जांच के नाम पर वाहन स्वामियों की जबरदस्त शोषण भी किया जा रहा है। वहीं आये दिन जाम के झाम के कारण आम जनमानस आवागमन को लेकर परेशान हैं। कुछ वाहन स्वामियों ने अपना नाम न छापने के शर्त पर बताया कि रात के अंधेरे में ओवर लोड वाहनों की जांच के नाम पर राज मार्ग स्थित टोल प्लाजा पर कब्जा कर के 7 लाईन में से केवल खनिज विभाग अधिकारियों के आदेश से 2 लाईन ही चलाया जाता है। जिससे सभी बड़ी छोटी वाहनों की तांता लगा
रहता है और आवागमन को अवरुध्द कर जिला प्रशासन के सामने ही उच्चतम न्यायालय की उड़ाई जा रही धज्जियां और जिला प्रशासन भी मुक दर्शक बना तमाशा देख रहा है। बताते चलें कि वर्षों से खनिज विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद भी ओवर लोड और बिना परमिट के वाहनों पर अंकुश नहीं लग पाया। जिससे आज भी वाहन स्वामियों का शोषण जारी है। जबकि कुछ दिन पहले ही लोढी टोल प्लाजा
पर वसूली को लेकर वाहन स्वामियों ने प्रर्दशन किया था। लेकिन आज तक अण्डर लोड ओवर लोड व बिना परमिट को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई। जब विभाग के द्वारा ही सही लोकेशन दे कर रात के अंधेरे से लेकर उजाले तक ओवर लोड व बिना
परमिट के वाहनों को पास कराया जाना कोई नयी बात नहीं । उक्त सम्बन्ध मे समस्त वाहन स्वामियों ने शासन समेत उच्चतम न्यायालय को पत्रक के माध्यम से अवगत कराने का पहल करना शुरू कर दिया है।