जगह-जगह बस्तियों के लोग हैण्डपम्प के अभाव में नदी नाले का पानी पीने के लिए विवश
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सुदुर पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में मौसम के बदलते स्वरूप से जल स्तर नीचे चले जाने से सरकारी हैण्डपम्प जबाब देना शुरू कर दिया है। वहीं आज के परिवेश में चिरुई ग्राम सभा में भावा, चकरघट्टा, करियाबहार के बस्ती में एक भी सरकारी

हैण्ड पम्प न लगने से यहां के बस्ती लोग दुर-दराज से चुहाड़ नालों के प्रदुषित जल पीने के लिए विवश हो गये है। इसी तरह गोड़वाना बस्ती कोरैया खाड़ी, घीघीया, चेरवाना टोला के साथ चिरुई के मुख्य टोले में भी लगे सभी सरकारी हैण्ड पम्प ने साथ छोड़ दिया है। ऐसी बिषम परिस्थिति महिला पुरुष बच्चे दुर दराज से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने के लिए विवश हो गये है। उक्त सम्बन्ध में राजु, श्रीनाथ, अमरनाथ, सन्तोष, नन्दलाल, श्रीचेरो इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थलीय निरिक्षण कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal