घर मालिक ने बच्चों सहित भाग कर बचाई जान, सूचना के बाद भी नही पहुचा सरकारी अमला
बभनी रेंज के गोहड़ा बीट के गंगहर में तीन किमी तक जला जंगल
लिलासी /सोनभद्र (प्रदीप कुमार)
वन प्रभाग रेनुकूट के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत गोहड़ा के गगहर गांव में मंगलवार की दोपहर जंगल की आग गांव तक पहुँच गया जिसके चपेट में आकर लालमन पुत्र बुधु का घर पूरी तरह जल कर खाक हो गया।पीड़ित और ग्राम प्रधान चिंतामणि के अनुसार घर मे रखा धान,मक्का, तील ,सहित गहना,दस हज़ार नगदी और बर्तन के साथ बाइक जल गया।
घर वालो ने भाग कर किसी तरह जान बचाई जिससे जनहानी होने से बच गया। पीडित लालमन, ग्रामीण अजय दिनेश,नंदलाल,गौतम प्रताप, विजय पार्वती फूलमती आदि ने बताया कि जंगल दो दिन से जल रहा है और बड़े तादात में पौधे जल रहे है यहां तक कि एक गांव एक बाग योजना द्वारा रोपित पौधे भी जल गए।बताया कि आग की लपट जंगल किनारे बसे लालमन के घर तक अचानक पहुँच गया।जिससे पूरा घर स्वाहा हो
गया।तथा गृह स्वामी आग की चपेट में आने से पूरी तरह झुलस गया।ग्राम प्रधान चिंतामणि ने बताया कि घटना की जानकारी कानूनगो ,क्षेत्रीय लेखपाल को दी गयी है पर घटना के तीन घण्टे बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नही पहुँचा है। तथा इसी प्रकार जंगल मे आग पहले भी लगा था लेकिन कोई बनाधिकारी अब तक पता नही लगाए,ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।