शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे में मराची रोड पर स्थित हजरत बाबा मुरादशाह सालाना उर्स का

आयोजन विगत वर्षों की तरह आज मंगलवार को किया जा रहा है। जिसमें रात्रिकालीन कौव्वाली मुकाबला कौव्वाल जौनपुर के सुल्तान साबरी एवं कौव्वाला वाराणसी की नगमा वारसी के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। उक्त जानकारी कमेटी उपाध्यक्ष इरशान खान ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal