जली होलिका, अबीर-गुलाल लगाकर की होली की शुरुआत

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क/चुर्क चौकी अन्तर्गत रौप गांव मे होली की पूर्व संध्या पर सोमवार को परंपरागत तरीके से होलिका जलाई गई रौप गांव में लगभग दो तीन स्थानों पर स्थापित होलिका में शुभ मुहूर्त शाम 8.56 के बाद

आग लगाई गई। इसके बाद होलिका धू-धू कर जल उठी। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल

लगाकर होली की शुरुआत की। रौप गांव में होलिका दहन के पूर्व मुहल्ले के लोग सार्वजनिक स्थानों पर ढोल-मजीरे के साथ एकत्रित हुए और झूमकर भजन व होली गीत गाए। शिव भजन से शुरू हुआ कार्यक्रम जब परवान चढ़ा तो होली की मस्ती व हुड़दंग गीतों में उतर आया।

Translate »