बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मामला बभनी थाना क्षेत्र के सतबहनी गांव का।
बभनी। थाना क्षेत्र के सतबहनी गांव में एक अनियंत्रित बोलेरो ने पुलिया में जा टकराई पुल के पास बैठे चार लोग घायल हो गए ग्रामीणों की सहायता से पहुंची एंबुलेंस के द्वारा मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया जहां उपचार के दौरान लालकेश पुत्र राज नरायन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सतबहनी की मौत हो गई और लालदेव पुत्र नाबालिग 17 वर्ष राजेश कुमार पुत्र होतीलाल उम्र 16 वर्ष सूरजदेव श्याम बिहारी उम्र 18 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी की चिकित्सक डॉ.दिशा गुप्ता ने बताया कि हांथ व पैर में गंभीर चोट आने के कारण घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि बोलेरो सवार चार लोग मौके से फरार हो गए।
जिला चिकित्सालय के लापरवाही के शिकार हो रहे स्थानीय मरीज।
बभनी। घायल मरीजों को लेकर घंटों सड़क पर परिजनों के द्वारा एंबुलेंस से संपर्क किया जा रहा था जिससे एंबुलेंस काफी देर बाद पहुंच सकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में न किसी स्टाफ नर्स की तैनाती है और न ही किसी वार्ड बॉय की और तकनिकी उपकरणों के समुचित संसाधनों के अभाव में चिकित्सकों को रेफर करने का
कोई विकल्प ही नहीं मिलता और आए दिन चिकित्सालय में विरोध प्रदर्शन होते रहते हैं एक संविदा स्टाफ नर्स की तैनाती है जिसकी सड़क दुर्घटना हो जाने के कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया है।और यहां स्टाफ नर्सों वार्ड ब्वाय व समुचित संसाधन उपलब्ध न हो पाने की सूचना कई बार स्थानीय प्रतिनीधियों के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराया जा चुका है परंतु केवल आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिलता। कुछ दिनों पूर्व चार स्टाफ नर्सों की तैनाती की गई थी लेकिन तत्काल उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया जिससे मरीजों को काफी असुविधा हो रही है किसी स्टाफनर्स की तैनाती न हो पाने के कारण महीनों से महिलाओं का प्रसव नहीं कराया जा रहा है साधारण प्रसव दाईयों से कराया जा रहा है जिसके कारण जच्चा-बच्चा के मौत का खतरा बना होता है।