डॉ० तेज प्रकाश राष्ट्रीय स्तर पर किये गये सम्मानित

कोन-सोनभद्र-(नवीन चन्द्र)- राजकीय महाविद्यालय नौगढ़, चंदौली के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ तेज प्रकाश को अक्षर वार्ता अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका एवं कृष्ण बसंती शैक्षणिक सामाजिक समिति की ओर से उनके कार्य के लिए कालिदास अकादमी, उज्जैन,(मध्य प्रदेश) में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्रदान किया गया है! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी,भोपाल म .प्र. के निदेशक डॉ विकास दूबे एवं अध्यक्ष विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन,म.प्र.के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय रहे! डॉ तेज प्रकाश को यह सम्मान उन्हें अनवरत साहित्यिक

सृजन ,शैक्षणिक सेवा एवं लेखन के लिए प्रदान किया गया है ! इसके पूर्व उन्हें भारत सरकार के शैक्षणिक प्रभाग द्वारा उत्कृष्ट लेखन के लिए एवं अनेक संस्थाओं द्वारा कोरोना वारियर सम्मान, टीचर एक्सीलेंस अवार्ड आदि सम्मान प्राप्त हो चुका है! डॉ तेज प्रकाश के अब तक बीस से अधिक लेख ,कवितायें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं एवं पुस्तकों, काव्यसंग्रहों में प्रकाशित हैं! इसके अतिरिक्त तीस से अधिक राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार संगोष्ठियों में ब्याख्यान अथवा शोधपत्रवाचन किया है! डॉ तेज प्रकाश चतुर्वेदी मूल रूप से सोनभद्र के कोन ब्लॉक के अंतर्गत चांची कला के रहने वाले हैं वह वर्तमान में विगत 4 वर्षों से राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ ,चन्दौली में संस्कृत विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं ! यह सम्मान प्राप्त होने पर उन्हें महाविद्यालय परिवार एवं परिचितों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी !

Translate »