बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
गांवों में बैठक कर काले कृषि कानून वापस लेने की भरी हुंकार।
बभनी। आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की म्योरपुर से कल शुरू हुई योगी सरकार जबाब दो पदयात्रा आज बभनी ब्लाक में पहुंची जहां परसाटोला, एकदरी,
लीलाडेवा,सतबहिनी, रंदह, बभनी आदि गांव में बैठकें की गई। बैठक में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा की योगी सरकार चौतरफा विफल रही है. इस सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है. केवल अखबारी बयानबाजी होता है वनाधिकार कानून के तहत हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आदिवासियों को जमीन पर पट्टे नहीं मिले उलटा वन विभाग विधि विरुद्ध उन्हें जमीन से उजाड़ने में लगा है. कोरोना
काल में कराए गए कामों का भी आज तक भुगतान नहीं किया गया. इसलिए योगी सरकार जवाब दो पदयात्रा की जा रही है ताकि जनता को सच्चाई बताई जा सके। आज संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम का समर्थन करते हुए नेताओं ने तीनों काले कृषि कानून को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया. कार्यक्रम में आइपीएफ प्रवक्ता कृपाशंकर पनिका, मजदूर किसान मंच अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मुनशरीफ खान, मुनीर खान, जमशीर,रामबदन, बिहारी भारती सत्यप्रसाद,शिवरतन गोंड,राजनारायण गोंड, विजय सिंह गोंड, जयसिंह, विजय सिंह, रामदेव गोंड़, मनोहर गोंड, मंगरू प्रसाद श्याम, रामलखन गोंड, कृपाशंकर गोंड़, रामविचार गोंड,रामबली, राजाराम गोंड व दर्जनों लोग उपस्थित रहे हैं।