बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
सड़क जाम कर शेष अपराधियों को गिरफतार करने की मांग पर अड़े सैकड़ों ग्रामीण।
पुलिस ने समझा-बुझाकर घंटों बाद खुलवाया जाम।
बभनी। रविवार को चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा अधेड़ को लाठी-डंडे व लात-जूते से पिटाई कर दी गई थी और गांव के ही एक बरामदे में फेंककर चले गए जब मामले की सूचना परिजनों को

हुई तब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया था जब उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया तभी मृतक रामसरीश पुत्र चीनीराम उम्र 51वर्ष के पुत्र संजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेंज दिया गया। तभी घायल रामसरीश की मौत हो गई।मृतक का शव गुरुवार को पहुंचते ही थाने के

सामने सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे पुलिस घंटों परिजनों को समझाने में लगी रही परिजनों का कहना था कि कुछ आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और एक को पुलिस हिरासत में लिया गया है जिसकी भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी आरोपियों की गिरफ्तारी के मांग को लेकर ग्रामीण घंटों अड़े रहे।काशिम हुसैन भगवान दास ज्वाला यादव रुखशाना खानम नेहरु यादव फेकूराम यादव हरी प्रसाद बालो यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी अपने मय हमराहियों के साथ घंटों डंटे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal