कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- कृषि विभाग द्वारा कोन ब्लाक परिसर में किसान कल्याण मेला का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की आय दुगनी करने के

लिए ब्लाक परिसर में मत्स्य विभाग,उद्यान विभाग,नेडा विभाग,पशुपालन विभाग,आदि विभागों ने अपनी प्रदर्शनी लगा कर उपस्थित किसानों को खेती करने व रोगों के बचाव के लिए क्या क्या करना चाहिए जिसके उपाय बताए गए। मुख्यअतिथि के रूप में पहुचे

पूर्व विधान परिषद सदस्य जय प्रकाश चतुर्वेदी व रेशम विभाग से नामित नोडल अधिकारी रणवीर सिंह ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया वही पूर्व विधान परिषद सदस्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चार साल पूरे होने पर किसानों दलितों व समाज मे निम्न वर्ग के लोगो को आजीविका के माध्यम से स्वरोजगार के माध्यम से उनके आमदनी दुगनी करने के लिए कटिबद्ध है इसी उद्देश्य से किसान बीमा,किसान सम्मान निधि,सोलर पंप,किसान क्रेडिट कार्ड आदि जैसे महत्वपूर्ण योजना किसानों को दे रही है खेत का पानी खेत मे के लिए तालाब योजना समतलीकरण योजना जैसे भूमि सुधार की दिशा में भी सरकार द्वारा किसानों को ब्लाक के माध्यम से योजनाओं का संचालन हो रहा है। पूर्व मंडल अध्यक्ष शंशाक शेखर मिश्रा ने अपने उद्बोधन ने कहा कि देश मे मोदी प्रदेश में योगी हर दिन गरीब किसानों के लिए नए योजनाएं ला रही है पहले लोगो को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन भाजपा सरकार में हर किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है वही पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को समय समय पर भूमि की जांच खाद बीज पर सब्सिडी आदि योजना संचालित कर किसानों की आय बढ़ा रही है। वही इस गोष्ठी में बंशीधर,कुसुम शर्मा,शिव कुमार,संजय चतुर्वेदी ने उपस्थित किसानों को सरकार की उपलब्धि व योजनाओं पर प्रकाश डाला इस गोष्ठी में मुख्यरूप से सहायक विकास अधिकारी पंचायत कांशीराम ठाकुर,पंकज यादव,अजय चतुर्वेदी, वेद प्रकाश,अवधेश जायसवाल,आरिफ,डबलू,सुनील आदि मौके पर उपस्थित रहे संचालन शुशील चतुर्वेदी ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal