सोनभद्र। जिला कारागार गुरमा में बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयोजकत्त्व में साक्षरता शिविर के माध्यम से शासन द्वारा दी जाने वाली विधिक सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की

अध्यक्षता विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय सोनभद्र के सचिव देवेंद्र कुमार ने की और मुख्य वक्ता के रूप में राज्यपाल व राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा जीवन मूल्यों पर आधारित मानवता और राष्ट्र की विकास धारा में सराबोर करने तथा आत्मचिंतन करने पर समाज की अनेक बुराइयों का उदाहरण देकर उन्हें मानवता की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल, उमेश मिश्रा विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय प्रभारी जहीरुल जैदी और जिला जेल के तमाम सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal