गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड के अन्तर्गत मारकुंडी पंचायत क्षेत्र के पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में मौसम के बदलते मिजाज से लगे सरकारी हैण्ड पम्प ने साथ छोड़ने के साथ जगह-जगह प्रदूषित जल देना भी शुरू कर दिया है। इस संबंध में मारकुंडी ग्राम पंचायत के कुशहिया,पेड़रहवा,धौराडिह,तेलाई, चकरिया इत्यादि टोले के ग़्रामीण राजाराम,चुल्लू,भीखम,प्रेम,रवि, किशन,आदि ग्रामीणों ने बताया कि पंचायती चुनाव को लेकर जहां सभी जगह सरगर्मिया तो देखा जा रहा है लेकिन पानी की समस्या को लेकर अभी तक सम्बन्धित विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है। इस संमध मे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी घनश्याम प्रसाद ग्राम ने बताया कि अभी सरकारी कोई गाईड लाईन नहीं मिली है आदेश आने पर पहल किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal