जनपद के ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों के उन्नयन के लिए गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के बैनर तले चला रहे हैं जागरूकता अभियान
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के प्रमुख पर्यावरणविद, धर्म और संस्कृति के संवाहक तथा समाजसेवी रवि प्रकाश चौबे एवं राजेश अग्रहरी को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शनिवार को ग्रामवासी सेवा आश्रम चोपन में सम्मानित किया गया।
गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे और कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश अग्रहरि वर्षों से जनपद में बढ़ते पर्यावरण, उपेक्षित पड़े ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों समेत जीव जंतु और मानव जीवन के विकास को लेकर विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता का अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इनके अनुकरणीय कार्यों
को देख सोन साहित्य संगम के निदेशक एवं वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी तथा सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा अंगवस्त्रम, लेखनी और उपयोगी पुस्तकें भेंट कर उनका सारस्वत सम्मान किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति और राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक एवं साहित्यकार ओमप्रकाश त्रिपाठी, ख्याति लब्ध गीतकार डॉक्टर रचना तिवारी, आई एम डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर पांडे य, धर्मेंद्र पांडे उर्फ राजू, समाजसेवी संदीप सिंह चंदेल व अमरनाथ सिंह, बीबी सिंह की पूर्व संवाददाता इंदु पांडेय, चोपन व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी और महामंत्री सत्यदेव पांडे य समेत तमाम गणमान्य नागरिक और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण तथा संत समुदाय से जुड़े संत महात्मा मौजूद रहे संचालन शिक्षाविद व पत्रकार प्रमोद चौबे ने किया।