चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)- विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम महोत्सव द्वितीय का चोपन नगर बैरियर पर आयोजन किया गया जिसमें शनिवार को सुबह 9:00 बजे श्री श्याम खाटू महाराज की प्रतिमा

व निशान ध्वजा को लेकर चोपन बैरियर हनुमान मंदिर से कैलाश मंदिर के रास्ते पुनः चोपन बैरियर पर समापन हुआ। इस दौरान पुरा नगर श्री श्याम के उद्घोष से गुंजायमान रहा वही बाजे गाजे पर श्री श्याम के दीवाने भक्तों द्वारा नृत्य करते हुए जयकारा लगाते

हुए भक्ति में सराबोर दिखे इस दौरान जगह जगह श्याम भक्तों ने जलपान की भी व्यवस्था की थी| रात्रि में श्याम जागरण का आयोजन भी किया गया है |इस अवसर पर आनन्द अग्रवाल ,पवन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ,रमेश जैन ,राकेश जैन ,धर्मेश जैन, राकेश मोदनवाल, महेंद्र केशरी, सियाराम अग्रवाल सहित नगर की तमाम जनता शामिल रही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal