5 वर्षों से गड्ढा मुक्त सड़क अभियान का आस लगाए ग्रामीण।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत आदिवासी पहाड़ी ग़ामीण अंचल रुदौली से मकरीबारी 3 किमी सड़क जो 10 वर्ष पुर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठिकेदार के व्दारा निर्माण कार्य कराया गया था जो पांच वर्ष के पहले से सम्पुर्ण सड़क गड्ढों में तब्दील के साथ पटरियां भी खराब हो गई है।जो छोटे बड़े वाहनों के आवागमन के
साथ आम लोगों को पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है।जब शासन व्दारा गड्ढा मुक्त सड़क अभियान का शुभारंभ हुआ था तो पहाड़ी ग़ामीण अंचल के लोगों में एक आस लगी थी कि सड़क की मरम्मत हो जायेगा। लेकिन 5वर्ष बीतने के बावजूद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे पहाड़ी ग़ामीण अंचलों के
लोगों में आक्रोश व्याप्त है।जब कि यह सड़क सदर विकास खण्ड क्षेत्र से नगवां विकास खण्ड क्षेत्र को जोड़ता है। इस सम्बन्ध में पुर्व प्रधान राम-लखन सिंह गौड़ बेचन जवाहीर शिवनारायण रमेश भुनेश्वर ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थली निरिक्षण कराकर सड़क समेत पटरियों का भी मरम्मत कराने की मांग की है।