बरवाटोला न्याय पंचायत में शिक्षकों ने लगाई गई टीएलएम मेले की प्रर्दशनी

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। न्याय पंचायत स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन संकुल शिक्षक संदीप सिंह की अध्यक्षता में बभनी के प्राथमिक विद्यालय चक-चपकी में किया गया, जिसमें न्याय पंचायत के अन्तर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसके मुख्य

अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एसपी सहाय रहे।टीएलएम मेले में शुन्य निवेश नवाचार का प्रयोग कर शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों द्वारा स्व निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री का स्टाल लगाकर प्रदर्शित किया गया। जिसे अतिथियों, अभिभावकों व बच्चों द्वारा घूम-घूमकर निरीक्षण किया गया। वही शिक्षक,

शिक्षामित्र व अनुदेशक द्वारा स्टाल पर सजाए गए टीएलएम के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों ने टीएलएम मेले का आनन्द उठाया। प्राथमिक विद्यालय जिगनहवां से सेल्फी स्टैंड पार्ट आफ स्पीच वाटर डिस्पैच एलजीएम एलसीएम किडनी माडल वाटर सायकिल डे नाईट स्वर व्यंजन समेत अन्य चीजों की प्ररदर्शनी लगाई गई थी इसके साथ प्राथमिक विद्यालय भवंर उच्च प्राथमिक विद्यालय बिछियारी करमघट्टी शीशटोला बरवाटोला हथियार समेत अन्य विद्यालयों ने प्रदर्शनी लगाकर प्रतिभाग किया। टीएलएम मेला में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें सबसे ज्यादा योग्य शिक्षक हमारे विकास खंड के विद्यालयों में कार्यरत हैं, जरूर आप सरकार की मंशा एवं भावनाओं के साथ कार्य करें तभी हमारा ब्लॉक प्रेरक बन पाएगा सभी अध्यापक पूरे मनोयोग के साथ कार्य करें। अब लोगों में परिषदीय विद्यालयों के प्रति बेहतरी शिक्षा ब्यवस्था पर भरोसा जागृत हुआ है और इसका जीता जागता उदाहरण नामांकन में वृद्धि होना है। इस दौरान उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह शंकुल शिक्षक संदीप सिंह विनोद कुमार मोबीन अहमद एआरपी जगरनाथ संतोष यादव शिक्षामित्र वेलफेयर के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद सुजीत पांडेय शकीर अख्तर शिक्षक अमित त्रिलोकी नाथ शाशांक दबीर हसन राम नगीना छोटेलाल अजीत कुमार नंदलाल डेविड मौर्य सुमित ओझा आनंद राजकुमार श्वेता वर्मा नीलू समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Translate »